फिल्मों के लिए ‘आपको मेरे साथ सोना होगा’,अनुराग कश्यप पर लगाने वाली इस साउथ एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा, खोली इंडस्ट्री की पोल,फिल्म इंडस्टरी का काला सच।rap case study

Payal Ghosh Cryptic Post: साल २०२० में डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के साथ जबरदस्ती करने जैसे गंभीर आरोप लगाने वालीं साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि ज्यादा फिल्में पाने के लिए ‘आपको सोना होगा.’ क्यों उन्होंने ये लिखा ये भी जान लीजिए पूरा सच….

@iampayalghosh/Instagarm

जगमगति दिखती ये सिनेमा की दुनिया अंदर से बहुत काली हे ,कई बार हम देख ते हे न्यूज़ में, ये अक्सर हम सिनेमा के लोगों के मुंह से सुनते आए हैं,प्रोडूसर नयी हीरोइनों का अक्सर शोषण करते हे, कॉस्टिंग काउच इंडस्ट्री का वो काला सच है, जिससे कई एक्ट्रेस गुजरी हैं. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस पायल घोष ने इस मुद्दे पर पर अपनी छुपी तोड़ी,पायल ने एक पोस्ट मे लिखा और शेयर किया.लेकिन पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट पर दिया. अब उन्होंने जो पोस्ट में शॉकिंग बातें लिखीं वो सुर्खियां बन गई हैं.

@iampayalghosh/Instagarm

दरअसल, पायल ने हाल ही में अपनी 11 वि पिक्चर का अपने ओफ्फिक्ल अकाउंट पे एलान किया हे ,प्रिय एक हॉट एक्ट्रेस हे,एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘फायर ऑफ लव: रेड’ के साथ मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी. अगर मैं उस रात सोती तो आज मैं 30वीं फिल्म पूरी कर लेती.

@iampayalghosh/Instagarm

@iampayalghosh/Instagarm

उन्होंने आगे लिखा- ‘बड़ी फिल्मों में काम पाने के लिए आपको किसी के साथ सोना पड़ता है, बिना सोए ये मुमकिन नहीं’.कोईं हेरोइन ऐसी नहीं होगी जो सोई नहीं होगी,हम आपको बता देते ही कि साल 2020 में पायल डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.इसलिए वो 11 वि फिल्म ही कर पायी हे,सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिंव रही है।

About the Author: FilmyBlogs

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *