Dunki डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स बेचे155 crore में: बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर मुकेश अम्बानी के जियो सिनेमा ने खरीदे है। इतना ही नहीं,बल्कि इसके साथ में डंकी ने जवान की नॉन थियेट्रिकल राइट्स की डील को भी पीछे रख दी हे।

Dunki :Dunki digital streaming rights sold at 155 crore rupees: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की हॉट फेवरिट फिल्म डंकी के बारे में एक डिल धड़क बात सामने आई है। ये फिल्म 2023 साल 12 महीने में रिलीज करने की तैयारी में हैं। इससे पहले इस फिल्म की अंदर की जानकारी भी सोशल मीडिया पर आते ही फैलने लगती हैं। अब यह खबर है कि इस फिल्म के डिजिटल प्राइस रिकॉर्ड पर सेल हैं।यह खबर है कि लड़कियों के किंग शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी वाली इस फिल्म की पोस्ट रिलीज डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स की डीलिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने खरीदी की है।सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए जियो सिनेमा ने बहोत मोटी रकम मेकर्स को दी हे।
155 करोड़ रुपये में सेल किये हैं डंकी के डिजिटल राइट्स:-
filmyblogs की एक रिपोर्ट की मानें तो किंग शाहरुख खान, तापसी पन्नू स्टार निर्देशक राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स jio सिनेमा ने पूरे 155 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।सिर्फ इतना ही नहीं, खबर है कि इस फिल्म के साथ ही शाहरुख खान की इस फिल्म के डिजिटल अधिकारों की डील ने उनकी फिल्म जवान की डील को कही पीछे छोड़ दिया है। bollywood से मिलती जानकारी के मुताबिक जहां जवान के पोस्ट रिलीज डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 120 करोड़ रुपये में बिके हैं। जबकि, डंकी के डिजिटल राइट्स को पूरे 35 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 155 करोड़ रुपये में बेचा गया है।filmyblogs रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा कि ये भारतीय सिनेमा की आज तक किसी भी भाषा में फाइनल हुई बहोत बड़ी डील है।जियो पुरे मार्किट को कवर कर रहे हे।
डंकी को मिलेगा लोगो का बहोत प्यार,इसमें इश्क़ के साथ फाइटिंग सीन भी हे।